पुलिस ने किया ट्रिपल मर्डर का खुलासा, पीछा छुड़ाने को प्रेमी ने लगाया प्रेमिका व उसकी दो बच्चियों को ठिकाने

1
502

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : पुलिसय ने पटेलनगर क्षेत्र में हुए ट्रिपल मर्डर का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला के प्रेमी ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 25 जून की शाम को थाना पटेलनगर के बड़ोवाला क्षेत्र में पैट्रोल पम्प से आगे सूखे नाले से बदबू आने की सूचना मिली थी, जिस पर थाना पटेलनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर सूखे नाले में 2 शव कूड़े में पड़े हुये थे, जिससे दुर्गन्ध आ रही थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घटना के सम्बंध में देर शाम पता चलने और घटनास्थल के आसपास जंगल होने के कारण जंगली जानवरों का खतरा होने के दृष्टिगत तत्समय घटनास्थल के आस-पास सर्च अभियान नहीं चलाया जा सका।

पुलिस की एक टीम को निगरानी के लिए घटनास्थल पर नियुक्त किया गया। अगले दिन सुबह देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर अपनी निगरानी में घटनास्थल व उसके आसपास के जंगल में काम्बिंग/सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान के दौरान पूर्व में शव बरामद होने के स्थान से कुछ दूरी पर कूड़े के ढेर से तेज दुर्गन्ध आने पर कूड़े को हटाकर देखा गया तो 1 अन्य महिला का सड़ा-गला शव ढेर के नीचे दबा हुआ मिला, जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु मोर्चरी में भिजवाया गया। घटनास्थल से एक अन्य महिला का शव मिलने से साफ हुआ कि उक्त सभी शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया, साथ ही एसपी सिटी के साथ लगातार टीमों के साथ मौजूद रहकर मॉनिटरिंग की गई। गठित टीमों द्वारा जनपद के सभी थाना व आसपास के जनपदों मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर आदि स्थानों पर विगत कुछ दिनों में किसी महिला व उसकी बच्चियों की गुमशुदगी के सम्बन्ध में जानकारी की गई परन्तु देहरादून, मुजफ्फरनगर तथा सहारनपुर के किसी थाने में ऐसे किसी गुमशुदगी का दर्ज होना नहीं पाया गया। हालांकि बिजनौर में एक दो थाना क्षेत्रों में महिला व उसकी बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई, जिस पर तत्काल एक टीम को बिजनौर रवाना कर उक्त गुमशुदगियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की गई।

घटनास्थल के आसपास सर्च अभियान के दौरान कुछ दूरी पर पुलिस को एक ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग मिला, जिसमें महिला व बच्चों के कपड़े व अन्य सामग्री रखी हुई थी, जो उक्त शवों के ही प्रतीत हो रहे थे। पास ही एक पर्पल कलर का बैग भी पुलिस टीम को प्राप्त हुआ तथा घटनास्थल के पास मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिकट नेहटौर से देहरादून का बरामद हुआ, जो एक बालिग व 1 नाबालिग का था, जिस पर फैक्ट्री के अन्दर चैक करने पर पुलिस टीम को ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थैले बरामद हुए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री में कार्यरत कर्मियों के सम्बंध में जानकारी करने पर पुलिस टीम को मौके पर नहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्रीकर्मी मिला, शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति हसीन पुत्र नसीम को पूछताछ हेतु चौकी पर लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवैध सम्बंधों के चलते उक्त महिला व उसके बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया गया। अभियुक्त को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के दौरान हसीन ने बताया कि वह फरीदपुर, थाना व पोस्ट नहटोर जिला बिजनौर का रहने वाला है तथा बढ़ोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है, वह तलाकशुदा है और मृतका रेशमा से पिछले 2 वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा रेशमा द्वारा लगातार शादी करने तथा साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था। रेशमा समय-समय पर उससे खर्चों के लिये पैसो की मांग करती रहती थी, जिससे परेशान होकर उसने उससे पीछा छुड़ाने का प्रयास किया, परन्तु वह लगातार उसे फोन तथा मैसेजों के माध्यम से अपने साथ रखने की जिद कर रही थी। जिस पर हसीन द्वारा उसे देहरादून में कमरा ढूंढने तथा उसके बाद बुलाने की बात कहकर लगातार टाला जा रहा था।

दिनांक 23-06-2024 की शाम मृतका रेशमा अपनी पुत्री आयत (उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा (उम्र- 08 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गयी तथा हसीन को फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी। जिस पर हसीन ने उससे पीछा छुड़ाने के लिये उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी बाइक से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेशमा व उसके दोनों बच्चो को लेकर सीधे टिम्बर ली फैक्ट्री में गया, जहां उन्हें रात्रि मे सुलाने के पश्चात उसने पहले रेशमा का गला दबाकर उसकी हत्या की तथा उसके बाद दोनों बच्चियों की मुंह व नाक दबाकर मौत के घाट उतार दिया। उसके पश्चात हसीन ने तीनों के शवों को टिम्बर ली फैक्ट्री के पीछ कूड़े के ढेर में फेंक दिया व स्वयं जाकर शवों को कूढे के ढेर के नीचे दबा कर छुपा दिया व मृतकों के कपड़े ब्लू डार्ट कम्पनी के नीले थैले में डालकर फेंक दिये व रेशमा का बैग भी कूड़े के ढेर से कुछ दूरी पर फेंक दिया तथा रेशमा का मोबाइल व उसके घर की चाबी अपने पास छुपा दी थी। अभियुक्त द्वारा मृतको के शवों को फोम के गद्दों आदि से लपेटकर रखा गया था, जिस कारण मृतकों के शव फूल गये थे।

नोटः- महिलाओं व बालिका सम्बन्धित जघन्य हत्याकांड के त्वरित खुलासे पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की गई है। घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा 25 हजार रुपये के नकद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

1 COMMENT

  1. Good post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon every day.
    It will always be useful to read through content from other authors and practice something from their sites.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here