सख्ती : रेप पीड़िता पर हमले के आरोपियों को पुलिस ने गंजा कर बाजार में घुमाया

0
702

जयपुर (महानाद) : राजस्थान में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस ने रेप पीड़िता पर हमले के 2 आरोपियों को पुलिस ने गंजा कर नगें पांव बाजार में परेड़ करवाई।

आपको बता दें कि जून 2023 में एक युवती ने राजेंद्र यादव के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके महीने भर बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन दो महीने जेल में रहने के बाद वह जमानत पर छूट गया और जेल से बाहर आने के बाद वह युवती को अपने बयान बदलने के लिए धमकाने लगा। जिस पर युवती ने नवंबर 2023 में पुलिस सुरक्षा मांगी थी। युवती के भाई का आरोप है कि पुलिस ने उनका प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया लेकिन युवती को सुरक्षा नहीं दी।

विगत शनिवार 24 फरवरी की शाम के लगभग 7.30 बजे प्रागपुरा थाने से महज 20 मीटर की दूरी पर जब पीड़ित युवती अपने भाई के साथ बाइक पर अपने घर आ रही थी। इसी दौरान आरोपी ने उनपर हमला बोल दिया। पहले लोहे के सरिए से युवती के भाई के पैर पर वार किया जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसके बाद उसने युवती पर गंडासे से दर्जनों वा कर गहरे घाव कर दिए। जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। इसके बाद आरोपी युवक ने युवती को गोली भी मार दी जो पीड़िता के पेट को चीरते हुए उसकी रीढ़ की हड्डी में जाकर फंस गई। जिसके बाद युवती को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

पीड़ित युवती के भाई ने बताया कि आरोपी राजेंद्र राजनैतिक रसूख वाला है। वह बड़े-बड़े नेताओं के साथ फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया पर डालता रहता है। उसके खिलाफ पुलिस भी एक्शन लेने में हीलाहवाली करती है। नवंबर 2023 को आरोपी ने खुलेआम जान से मारने की धमकी दी थी और शनिवार को उसने अपनी धमकी पूरी कर दी।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमलावर महिपाल और राहुल गुर्जर को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा मुख्य आरोपी राजेंद्र यादव ने ट्रेन के आगे कूद कर खुदकुशी का प्रयास किया जिससे उसके दोनों पैर कट चुके हैं और वह जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने युवती के दो हमलावरों महिपाल और राहुल गुर्जर को पुलिस रिमांड पर लेकर कोटपुतली डिप्टी एसपी रोहित सांखला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंजा कर नंगे पांव बाजार में घुमाकर परेड निकाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here