spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

पुलिस की बोलेरो ने मारी स्कूटी को टक्कर, एक युवक की मौत, एक घायल

सलीम अहमद

रामनगर (महानाद) : पुलिस की बोलेरो गाड़ी ने छोई के पास एक स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

आपको बता दें कि शांतिकुंज, गली नंबर 4 निवासी चंदन पवार के घर में निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को उनका 19 साल का पुत्र अर्पित पवार खताड़ी निवासी मिस्त्री वसीम (30 वर्ष) पुत्र मुश्ताक के साथ टाइल्स लेने के लिए बैलपड़ाव जा रहा था।

दुर्घटना के बाद बोलेरों में मौजूद पुलिसकर्मी दोनों घायलों को एक वाहन की मदद से अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने अर्पित पंवार को मृत घोषित कर दिया तथा घायल वसीम को प्राथमिक उपचार देकर उसे बेहतर इलाज के लिए रैफर कर दिया। वहीं, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। घटना को लेकर हादसे के प्रभावितों के परिजनों ने अस्पताल परिसर व थाने में देर तक हंगामा काटा।

वहीं, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles