पुलिस का जुए पर -रोलरकोस्टर’, 7 जुआरी बने ‘जेल के वीआईपी’

0
71

बेरीनाग/पिथौरागढ़ (महानाद) : बेरीनाग पुलिस ने दिवाली के पर्व पर शांति व्यवस्था बनाते हुए 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देश पर सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा त्यौहारों के दृष्टिगत जुआरियों/ सटोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग/छापेमारी कर, कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम राय आगर, बेरीनाग में एक जनरल स्टोर के गोदाम से 7 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार ताश की गड्डी व 15,010 रुपये नकद बरामद किये। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेरीनाग में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम/ पता अभियुक्तगण-
1- नरेन्द्र सिंह राणा पुत्र खीम सिंह निवासी बरा, थाना नाचनी, जिला पिथौरागढ़।
2- मनोज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम राईआगार, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़।
3- गोपाल भण्डारी पुत्र बहादुर सिंह निवासी भण्डारी गाँव, राईआगर, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़।
4- हरीश सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी राईआगर, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़।
5- रविन्द्र भण्डारी पुत्र नंदन सिंह निवासी निवासी राईआगर, थाना बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़।
6- मोहन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी राईआगर, थाना बेरीनाग, जिला-पिथौरागढ़।
7- अनिल सिंह पुत्र राम सिंह निवासी चहज गंगोलीहाट, जिला पिथौरागढ़।

पुलिस टीम में एसआई भुवन गहतोड़ी, हे.कां. मोहन सिंह, राजकुमार तथा कां. नरेन्द्र मेहता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here