पूरे साल पीडीयू पार्क का सौंदर्यकरण करेंगे एनसीसी कैडेट्स : मेजर स्वतंत्र मिश्रा

0
251

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बीएसवी इंटर कॉलेज जसपुर के एनसीसी के कैडेटों द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति को साफ कर पार्क की साफ-सफाई की गई। मेजर स्वतंत्र मिश्रा द्वारा कॉलेज के एनसीसी कैडिटों को पूरे वर्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क की स्वच्छता का बीड़ा उठाया। वर्ष भर एनसीसी कैडेट प्रत्येक सप्ताह इस पार्क की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे एवम पार्क का सौंदर्यीकरण करेंगे।

कैडेटों के इस कार्य के लिए कमान अधिकारी कर्नल राजेश कौशिक ने बीएस वी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेटो की प्रशंसा करते हुए कहा कि महापुरुषों के मार्ग पर चलकर ही देश की उन्नति संभव है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पीयूष अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात एनसीसी कैडेटों ने भी पंडित जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

मेजर स्वतंत्र मिश्रा ने बताया कि एनसीसी कैडेटों द्वारा कोरोना काल के समय भी जन जागरूकता कार्यक्रम एवं करोना से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान व्हाट्सएप फेसबुक एवं ट्विटर के माध्यम से चलाए गए।

इस अवसर पर सर्वेश कुमार शर्मा, राजीव कौशिक, लव कुश तिवारी, प्रफुल्ल कौशिक, अनिल चैहान, विनोद सिंह, महावीर सिंह, सचिन गर्ग समेत समस्त एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here