काशीपुर : एसएन इमिग्रेशन के एमडी प्रभपाल निज्जर का निधन

0
2873

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एसएन इमिग्रेशन के एमडी प्रभपाल निज्जर का निधन हो गया। विगत 26 जुलाई को उनका एक्सीडेंट हो गया था।

आपको बता दें कि विगत 26 जुलाई को प्रभपाल निज्जर अपने मित्र डॉ. गुरपाल सहोता के साथ थार गाड़ी से जसपुर से अफजलगढ़ रोड पर जा रहे थे कि उनकी गाड़ी एक डंपर में जा घुसी थी जिससे प्रभपाल निज्जर, उनकी पत्नी तनवीर निज्जर, डॉ. गुरपाल सहोता, उनकी पत्नी जगदीप सहोता घायल हो गये थे। प्रभपाल निज्जर व जगदीप कौर सहेाता की गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

जिसमें डॉ. गुरपाल सहोता की पत्नी जगदीप सहोता की विगत 31 जुलाई को दुखद मृत्यु हो गई थी। अब कल शनिवार को एसएन इमिग्रेशन के एमडी प्रभपाल निज्जर का भी दुखद निधन हो गया। प्रभपाल अपने पीछे पत्नी व 4 साल की बेटी को छोड़ गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here