प्रधान से 50 हजार का मोबाइल मांगने वाले कोतवाल को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

0
406

शिशिर भटनागर
बरेली (महानाद) : पंचायत चुनाव की रंजिश में एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से की गई मारपीट के मामले में कार्रवई करने को लेकर भोजीपुरा के कोतवाल अशोक कुमार ने रूपपुर के ग्राम प्रधान नाजिम अली से 50 हजार रुपये के मोबाइल की डिमांड कर डाली। ग्राम प्रधान की शिकायत सही पाये जाने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कोतवाल अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर मामले की जांच एएसपी/सीओ तृतीय को सौंपी है। रिपोर्ट आने के पश्चाता कोतवाल को सस्पंेड किया जायेगा।

बता दें कि भोजीपुरा की ग्राम पंचायत रूपपुर के प्रधान नाजिम अली और पूर्व प्रधान खुशबू अली के काफी समय से चुनावी रंजिश चल रही है। नाजिम ने बताया कि चुनाव हारने के कारण खुशबू अली ने उन्हें और उनके समर्थकों के साथ मारपीटी की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ एनसीआर दर्ज की। मेडिकल रिपोर्ट में गंभीर चोटों की पुष्टि होने के बावजूद भी मुकदमे में धाराएं नहीं बदलीं। जब उन्होंने कहा कि उनके साथ कुछ गंभीर घटना घट सकती है तो कोतवाल भोजीपुरा ने दूसरे पक्ष पर कार्रवाई करने के लिए उनसे एक मोबाइल की डिमांड कर दी।

नाजिम अली ने बताया कि पहले तो उसने मोबाइल देने की हामी भी भर दी, लेकिन जब कोतवाल ने मोबाइल का मॉडल बताया तो उसकी कीमत 50 हजार रुपये निकली। नाजिम का आरोप है कि जब उसने इतना महंगा मोबाइल देने में असमर्थता जताई तोकोतवाल उसे धमकाने लगे। जिस पर शुक्रवार को उसने मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की। जिस पर उन्होंने मामले की जांच एएसपी/सीओ तृतीय साद मियां खान को सौंप कर कोतवाल अशोक कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। एसएसपी ने बताया कि एएसपी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अशोक सिंह को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here