चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को कार ने मारी टक्कर, मौत

0
284

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : डाट काली मंदिर के पास चेकिंग कर रहे पीआरडी जवान को हरियाणा नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जवान को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, जवान को टक्कर मारने के बाद कार चालक यू-टर्न लेकर सहारनपुर की ओर फरार हो गया। पुलिस ने राज्य कर अधिकारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि सोमवार की सुबह देहरादून-सहारनपुर मार्ग पर मां डाट काली मंदिर टनल के पास सचल दल के राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच सहारनपुर की ओर से आ रही हरियाणा नंबर की एक कार ने सड़क किनारे खड़े पीआरडी जवान जंग बहादुर निवासी प्रीतम रोड, देहरादून को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान कार चालक यू-टर्न लेकर सहारनपुर की ओर भाग गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्लेमेंटटाउन थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल ने बताया कि सचल दल के राज्य कर अधिकारी कुंदन सिंह तोमर की तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही आरोपी कार चालक को पकड़ लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here