घोर कलियुग : प्रेमी गंगनहर में फेंक आया प्रेमिका के दो मासूम बच्चे, एक की मौत एक लापता

0
136

सत्तार अली
रुड़की (महानाद) : रुड़की के मंगलौर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोनों बच्चों को मारने की इरादे से गंगनहर में फेंक दिया, जिसमें नहर के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि पुलिस दूसरे बच्चे की तलाश में जुटी है।

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों को गंगनहर में धक्का दे दिया। जिसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे बच्चे की जल पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

रुड़की एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि साल 2019 में सुमन के पति की होली के दिन मौत हो गई थी। इसके बाद वह अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने कथित प्रेमी लाखन के घर चली गई थी। तब से वह लाखन के साथ ही ग्राम दहियाकी में किराए पर रह रही थी। 16 जनवरी को महिला काम करने कंपनी में गई थी, उसके दोनों बच्चे घर पर ही थे। जिसके बाद आरोपी लाखन दोनों बच्चो को गंगनहर के पास ले गया और एक-एक करके दोनों को नहर में धक्का दे दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है और दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है।

पूछताछ करने पर प्रेमी लाखन ने पुलिस को बताया कि वह दोनों बच्चों से वह नफरत करता था और उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था। 16 जनवरी को जब सुमन फैक्ट्री में काम करने गई तभी कथित प्रेमी ने मौका पाकर दोनों बच्चों को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर में धक्का दे दिया और बच्चों के गुम होने की जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामवासियों ने पुलिस को बच्चों के गुम होने की सूचना दी।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सख्ती से प्रेमी लाखन से पूछताछ की तो लाखन टूट गया और सारा माजरा सामने आ गया। पुलिस ने बड़े बेटे जिसकी उम्र 7 साल है, का शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया है। जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम दूसरे बच्चे की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here