प्रेमिका के कहने पर प्रेमी ने कर दी अपने ढाई साल के चचेरे भाई की हत्या

0
297

बस्ती (महानाद) : पुलिस ने बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा में ढाई वर्ष के मासूम रितेश की हत्या का खुलासा करते हुए 24 घंटे के अंदर ही एक महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार की सुबह दस बजे घर के सामने खेल रहे ढाई साल के रितेश को घुमाने के बहाने साइकिल पर बैठाकर ले जाने वाले उसके रिश्ते के चचेरे भाई संदीप चौहान ने अपनी प्रेमिका पार्वती के ही कहने पर गांव से दूर जंगल में ले जाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को एक गड्डे में डालकर पत्तियों से ढंक दिया था।

पुलिस ने रविवार को आरोपी संदीप चौहान को खाजेपुर मोड़ से और पार्वती को उसके घर दरियापुर जंगल टोला उकड़हवा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में संदीप ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बच्चे के शव को बरामद करवाया जिसके बाद पुलिस ने संदीप और उसकी प्रेमिका पार्वती के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों का जेल भेज दिया।

एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग पार्वती मृतक रितेश के पड़ोस में रहती है। लगभग दो माह पहले उसका रितेश के परिवार से झगड़ा हो गया था। झगड़े से आहत हुई पार्वती ने बदला लेने के लिए अपने प्रेमी और रितेश के चचेरे भाई संदीप के जरिए रितेश की हत्या करवा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here