पंजाबी महासभा ने कराया 3 निर्धन कन्याओं का विवाह : मनाई लोहड़ी

0
227

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पंजाबी महासभा के सदस्यों ने बीते वर्षो की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी पर्व पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर तीन निर्धन कन्याओं का विवाह कराया। पंजाबी महासभा के सदस्यों ने बीते रोज प्रातः 10 बजे तीनों बारातों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

खड़क सिंह निवासी ग्राम तुमरिया संग सुनीता देवी निवासी ग्राम तीरथ नगर, रवि सिंह निवासी ग्राम रमपुरा, संग शीला कौर निवासी ग्राम तीरथ नगर, अमरिक सिंह निवासी काशीपुर संग प्रीति कौर निवासी ग्राम कलियावाला का आनंद कारज विधिवत रूप से श्री गुरुद्वारा साहिब में कराया। इसके पश्चात लंगर का आयोजन कर दान दहेज देकर तीनों कन्याओं को विवाह समारोह के मुख्य अतिथि पंजाबी महासभा के संरक्षक मार्गदर्शक दर्शन लाल अरोरा एवं सभी सदस्यों ने सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर अश्रुपूरित नेत्रों से विदा किया।

उधर पंजाबी महासभा के सदस्यों ने सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम के पश्चात शाम को नगर स्थित पंजाबी काॅलोनी के मुख्य चैराहे पर लोहड़ी के कार्यक्रम का आयोजन किया। समाज के लोगों ने लोहड़ी गीत गाए और उपस्थित लोगों को मूंगफली, रेवड़ी, पाॅपकाॅर्न, गजक आदि का प्रसाद वितरित किया।

इस अवसर पर त्रिलोक अरोरा, राकेश अरोरा, देवेंद्र जीत सिंह, महेंद्र अरोरा, सिंपल नारंग, प्रेम सहोता, रंजीत सिंह बेहगल इंद्रपाल सिंह, रंजीत सिंह, हरिओम सिंह, विनोद ठुकराल, दीपक अरोरा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here