हल्द्वानी (महानाद) : अधिशासी अभियंता अशोक कुमार के नेतृत्व में पीडब्लूडी की टीम ने महज 15 दिन के अंदर वैली ब्रिज बनाकर तैयार कर दिया है। अब 18 अगस्त 2024, रविवार से रामनगर-कालाढूंगी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन शुरु हो जायेगा।
आपको बता दें कि 30 जुलाई 2024 की रात्रि को हुई भारी बारिश से उफनाये निहाल नाले ने रामनगर-कालाढूंगी मार्ग पर चकलुवा के पास पुलिया पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया था। जिससे उक्त मार्ग पर बड़े वाहनों जैसे बस, डम्पर आदि का आवागमन बन्द कर छोटे वाहनों को चकलुवा के ग्रामीण मार्ग से भेजा जा रहा था। जिसके बाद पीडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार अपनी पूरी टीम के साथ इस पुलिया पर वैली ब्रिज के निर्माण में जुट गए। और महज 15 दिन में पुलिया की जगह वैली ब्रिज का निर्माण कर आज शाम 5 बजे उसकी सफल लोड टेस्टिंग को भी अंजाम दे दिया। अब 18 अगस्त 2024, रविवार को सुबह 11 बजे से इस मार्ग पर यातायात सामान्य हो जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त पुलिया के स्थान पर 100 फीट के वैली ब्रिज का निर्माण कर उसका लोड ट्रायल आज सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। रविवार सुबह 11 बजे से इस सड़क पर यातायात पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। अशोक कुमार ने सहयोग के लिए लोगों का आभार जताया है।