त्वरित कार्रवाई : महिला के घर फायर कर फरार हुआ युवक गिरफ्तार

1
174

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने कुंडेश्वरी क्षेत्र में महिला के पति को मारने पहुंचे लोगों में से गोली चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 12 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 17-9-2024 को एसआई चन्दन सिंह बिष्ट कां. मुकेश कुमार व जगदीश पपनै के साथ गश्त कर रहे थे कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि परसों जगतपुर में महिला के घर पर गोली चलाने वाला फरार चल रहा विक्रम नूरपुर वाली रोड पर करीब 500 मीटर आगे पुराने ट्यूबवेल पर बैठा है।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसआई चन्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक पुराने ट्यूबवेल के पास बैठा है। जिस पर पुलिस बल ने उसे घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विक्रम सिंह (21 वर्ष) उर्फ विक्की पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम जगतपुर, तहसील बाजपुर, थाना काशीपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1 12 बोर का तमंचा एवं एक कारतूस रामद हुआ।

पूछताछ करने पर विक्रम ने बताया कि परसों गांव में जो फायरिंग वाली घटना हुई थी वह मैंने नहीं करी थी, किसने करी थी मुझे नहीं पता। मैं अपनी सुरक्षा के लिये अपने साथ तमन्चा-कारतूस रखकर चलता हूं। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एकट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here