रेलवे ने 1581 लोगों को दिये घर खाली करने के नोटिस, मचा हड़कंप

0
110

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : हल्द्वानी के इंदिरा नगर इलाके में रेलवे ने 1581 घरों को 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस जारी कर दिया, जिससे उन घरों में रहने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया।

आज रेलवे अधिकारियों ने पुलिस और आरपीएफ की भारी फोर्स के साथ 1581 घरों को चयनित कर 15 दिन के भीतर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया। रेलवे की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा गया। रेलवे ने नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि 15 दिन के अंदर घर खाली न करने पर अतिक्रमण को बलपूर्वक हटाया जाएगा। वहीं लोगों ने रेलवे की इस कार्रवाई को मनमानी कार्रवाई बताया है। मौके पर जनप्रतिनिधियों की पुलिस प्रशासन से वार्ता हुई लेकिन रेलवे द्वारा घर खाली किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया गया।

आपको बता दें कि हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण है जिसको लेकर कई बार रेलवे सीमांकन भी कर चुका है। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। नोटिस लगाने आये अधिकारियों से सपा नेता शुऐब अहमद ने वार्ता की जिसमे 15 दिन का समय दिया गया है। जिसको लेकर सपा नेता न्यायालय की शरण मंे जायेंगे।

शुएब अहमद ने कहा कि एक तरफ कोरोना जैसी महामारी झेल रही गरीब जनता को सरकार द्वारा सहारा देने की आवश्यक्त है, वहीं सरकार का यह कदम बेहद निंदनीय है। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है। न्यायालय में गरीब जनता के हक में बेहतर नतीजा निकलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here