पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी राजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश में विजय संकला और राज्य में 1 जुलाई से ‘आप’ ने हर विधानसभा में कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है । सरकार आने पर उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर विकास होगा।
बृहस्पतिवार को काशीपुर रोड पर जीजीआईसी के सामने स्थित आम आदमी पार्टी विधानसभा जसपुर के कार्यालय का प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा से प्रदेश की जनता उकता गई है। अब प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में ‘आप’ उभर कर आ रही है। उन्होंने कहा कि आप का हर कार्यकर्ता राज्य में घर-घर जाकर जनता से संपर्क कर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को गिना रहा है। उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में 70 प्रतिशत लोगों से संपर्क कर चुके हैं। आज आप उत्तराखंड में मुख्य विपक्ष की श्रेणी में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी और सरकार बनाने के लिए चुनाव लड़ेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाली सरकार आम आदमी पार्टी की होगी और दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विकास होगा।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर यूनुस चैधरी, वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, मुकेश चावला, पूर्व प्रधान सूबा सिंह, मौहम्मद अकरम, अवतार सिंह, नरेश सागर, हनीफा अंसारी, मलकीत सिंह, सिमरनजीत सिंह हैप्पी, मौहम्मद आजम, आशीष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।