राजनीति छोड़ नागरिक बन करें कार्य : राजश्री शर्मा

0
180

मोगा (महानाद) : जब तक हम मिलकर कार्य नहीं करेंगे] तब तक अपने शहर का विकास ओर साफ-सफाई का कार्य मुमकिन नहीं। राजनेता राजनीति छोड़ आम नागरिक बन जनता के साथ मिलकर कार्य करें। यह बात राधे-राधे ट्रस्ट (मोगा) पंजाब की संस्थापक व समाज सेविका राजश्री शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर द्वारा बुलाई गई मोगा के पार्षदों व समाजसेवी संस्थाओं की मीटिंग के दौरान कही।

मीटिंग के दौरान नगर निगम कमिश्नर ने शहर को ग्रीन सिटी बनाये जाने के लिये पौधारोपण करने की बात करते हुए पार्षदों ओर समाजसेवी संस्थाओ की राय ली। जिस पर राजश्री शर्मा ने अपने विषय में बतलाते हुए कहा कि नेचर पार्क में उन्होंने पौधारोपण पहले भी किया था। लेकिन पानी की व्यवस्था ना होने के कारण पौधे सूख गये। उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के दौरान शहर में दीवारों पर पोस्टर लगाये गए पर चुनाव के बाद आज भी दीवारों पर लगे पोस्टर आधे-अधूरे पोस्टर फट तो गये पर उन दीवारों की सफाई पर किसी पार्षद ने ध्यान नहीं दिया। जब तक हम आम नागरिक बन शहर पर ध्यान नहीं देंगे तब तक मोगा को क्लीन व ग्रीन सिटी बनाना बहुत मुश्किल है।

कमिश्नर ने उनकी बातों पर ध्यान देते हुए उन पर अमल करवाने का आश्वासन दिया और नेचरपार्क में पानी की व्यवस्था करवाने के आदेश भी जारी किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here