रामनगर : आफत की बारिश, रिंगौड़ा के बरसाती नाले में बही कार

0
315

रामनगर (महानाद) : उत्तराखंड में बारिश आफत मचा रही है। आज भारी बारिश के कारण रिंगौड़ा के पास आये बरसाती नाले में एक कार बह गई।

बता दें कि रामनगर-रानीखेत रोड पर 4 किमी आगे रिंगोड़ा के पास एक बरसाती नाला इतनी तेज आया कि उसे पार करने के चक्कर में एक कार बह गई। हांलाकि गनीमत रही कि ड्राइवर सकुशल बच कर बाहर आ गया।

बता दें कि आम तौर इन नालों में इतना पानी नहीं आता है लेकिन इस बार पहाड़ो पर हो रही तेज बारिश के कारण उन नालों में भी भयंकर पानी आ रहा है जिसमें शायद ही कभी पानी आया हो। लेकिन आज रामनगर से 4 किमी रानीखेत रोड पर रिंगौड़ा के पास बरसाती नाले में इतना तेज पानी आया कि नोले के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लेकिन एक अति उत्साही कार चालक ने अपनी कार निकालने के चक्कर में नाले में डाल दी। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी पर से चालक का नियंत्रण हट गया और गाड़ी नाले में बह गई। गनीमत रही कि कार का एयर बैग खुल गया जिससे चालक को कोई चोट नहीं आई और व सकुशल कार से निकलकर बाहर आ गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here