रामनगर ब्रेकिंग : 27 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

0
1393

रामनगर (महानाद) : रामनगर के लूटाबढ़ में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं युवक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लुटाबढ़ निवासी अरविंद उर्फ पप्पी सागर (27 वर्ष) पुत्र छत्रपाल अपने घर में सोया हुआ था। इस बीच तीन- चार युवक सुबह के 5ः58 बजे जिप्सी से आये और उसे फोन कर किसी से झगड़ा होने की बात कहकर साथ चलने के लिए कहा। जब पप्पी उनके साथ जाने लगा तो उसके चाचा रमेश व चाची पुष्पा ने उसे रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवक कुछ देर बाद आ जाने की बात कहकर पप्पी को जिप्सी में बैठाकर अपने साथ ले गया और लगभग आधा किलोमीटर दूर जाकर पप्पी को एक गोली सिर में तथा दो सीने में मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये।

इस बीच किसी ने पप्पी के चाचा रमेश को घटना की सूचना दी। जिससे घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे काशीपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसके परिजन पप्पी के शव को वापस संयुक्त चिकित्सालय रामनगर ले आए और पप्पी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे कोतवाल अरुण सैनी ने परिजनोंको समझा बुझाकर शवको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस की टीमें हत्यारों की तलाश में जुट गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here