सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : एक डंपर चालक ने गुलरघट्टी निवासी कुछ लोगों पर खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए उसे डंपर से उतारकर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है।
डंपर चालक अनीस अहमद निवासी आदर्श नगर, शंकरपुर भूल, रामनगर के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने डंपर संख्या यूके 19 सीए 2111 को लेकर अपने घर की ओर आ रहा था, तभी मंगलार रोड पर आरा मशीन के सामने समीर, अमन व उनके पिता वाहिद निवासी नई बस्ती, गुलरघट्टी सहित अन्य लोगों ने खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए उसे डंपर से खींचकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया।


आनन फानन में कुछ लोगों द्वारा डंपर चालक अनीस अहमद को सरकारी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसके होंठ के नीचे कई टांके भरे। उसकी हालत बिगड़ते देख चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। अनीस अहमद के परिजनों द्वारा मामले से संबंधित लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस रामनगर को दी है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।







