रामनगर : महिला टीचर के पति ने हड़पे 20 लाख, करवाया गर्भपात

2
688
फाइल फोटो

रामनगर (महानाद): पीरूमदारा निवासी एक महिला टीचर ने अपने पति पर उसके 20 लाख रुपये हड़पने, उसका गर्भपात कराने तथा दूसरी औरत से चक्कर चलाने के आरोप लगाते हुए पति व ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

पीरूमदारा निवासी कविता पत्नी कमलेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 मई 2019 को उसका विवाह ग्राम रत्तीपुर, पोस्ट किलाई, थाना देवसरा, तहसील पट्टी, जिला प्रतापगढ, उत्तर प्रदेश निवासी कमलेश कुमार पुत्र स्व. रामदीन के साथ हुआ था। दिनांक 27 मई 2019 की दोपहर करीब 2 बजे उसे पति के फोन पर एक कॉल आई जिसने उसने उठाया तो कॉल करने वाली एक महिला ने पूछा कि डॉक्टर साहब कहां हैं। मैंने कहा कमरे में नहीं हैं। महिला ने कहा मैं उनकी पेशेन्ट हूँ तो उसने कहा कि मैं मेरे पति के आने पर आपके बारे मे बता दूंगी।
कुछ देर बाद उसके पति कमलेश ने आकर फोन पर बात की और फिर कुछ दिन बाद उससे कहा कि तुमने फोन करने वाली महिला से क्या कहा? वह महिला रो रही थी तथा उसे तीन-चार थप्पड़ मार दिए।

कविता ने बताया कि कुछ दिनों बाद अल्मोड़ा जिले के जैती गांव में उसकी टीचर की नौकरी लग गयी। जैसे ही 1 सितम्बर 2019 को उसका पहला वेतन आया उसका पति कमलेश वहां आया और उसका एटीएम लेकर उसके जरिए 30 हजार रुपये निकालकर वापस अपने घर उ.प्र. चले गए। और फिर बार बार हर महीने वेतन आने पर उसके पास आते और एटीएम के जरिए 20 हजार रुपये निकालकर चले जाते। जब उसने विरोध किया तो उसके पति ने कहा कि पहले मुझे तलाक दे और उसका एटीएम लेकर जब चले गये। कविता ने बताया कि इस तरह उसके पति ने फरवरी 2023 तक उसके खाते से 20 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए।

कविता ने बताया कि मई 2020 में वह प्रेग्नेंट थी। उसने अपने पति को बताया तो उसने कहा कि मुझे बच्चा नही चाहिए और उसे गर्भपात वाली दवाईयां खाने में मिलाकर खिला दी। इसके बाद 24 अक्टूबर 2021 को ऑपरेशन से एक बच्चा हुआ। इसकेपश्चात उसका दो-तीन बार ऑपरेशन हो चुका है। जब वह अवैतनिक अवकाश पर रही तो उसके पति ने उसका इलाज करने से मना कर दिया, उसके सारे गहने ले लिये तथा उसे उसके पिता के घर पर छोड़ दिया। कविता ने बताया कि वर्तमान में वह टीबी की मरीज है और उसके पिता उसका इलाज मेदान्ता अस्पताल लखनऊ से करा रहे हैं तथा उसके बच्चे का भी पालन पोषण कर रहे हैं।

कविता ने बताया कि 20 मार्च 2023 को मुझे पता चला कि उसके पति के दो युवतियों के साथ नाजायज संबंध हैं। उसका पति कमलेश उससे कहता था कि मैं दूसरी युवती से शादी करुंगा। तू मुझे तलाक दे दे तथा मेरे खिलाफ कोई भी मुकदमा मत करना वरना तुझे और तेरे माता-पिता, भाई, बहन को गम्भीर अंजाम भुगतने पड़ेंगे।

कविता ने बताया कि फरवरी 2023 में उसके पति कमलेश और उसके बड़े भाई मकदूम ने कहा कि उनकी नौकरी लगने वाली है तुम अपने मायके से अपने पिता से पाँच लाख रुपये मांगकर हमें दे दो, मैने साफ इंकार कर दिया कि मेरे दादा व दादी का देहान्त हो चुका है। मेरे पिता तुम्हें किसी भी प्रकार का कोई रुपया नहीं दे सकते। इस पर मेरे पति व जेठ ने कहा कि तुम अवैतनिक अवकाश पर हो। तुम्हें वेतन भी नहीं आयेगा और अपने पिता से भी रुपया मांगने से मना कर रही हो, इसलिए मुझे तुम्हारी जरूरत नही है।

कविता ने कहा कि विगत चार वर्षों में उसके पति कमलेश और उसके पूरा परिवार द्वारा उसकी कमाई का सारा रुपया ले लिया है। मेरे पति ने मेरे एटीएम को लेकर उसका बेजा इस्तेमाल किया है तथा मेरे गहने भी उसके पास ही हैं। मेरा पति बार-बार गूगल पर सर्च करता है क्लोरोफॉर्म कहां मिलता है, किसी औरत को कैसे बेहोश किया जा सकता है, आयरन की 10 गोलिया एक साथ खिला दो तो उसका क्या असर होगा, किसी बीमार को और कैसे बीमार किया जा सकता है, मृतक आश्रित में नौकरी पाने की प्रकिया क्या है। यदि लोन लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाये तो लोन अदा कौन करेगा आदि-आदि।

कविता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 323, 498ए, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here