सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भाजपा विधायक दीवान सिंह बिष्ट रामनगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में जुटे हैं, जिसके चलते ग्राम टेढ़ा के क्षेत्रवासियों की लंबे समय से पेयजल किल्लत को लेकर चल रही मांग को दृष्टिगत रखते हुए 1 लाख ली. क्षमता वाले ओवरहेड टैंक के निर्माण, मिनी पेयजल ट्यूबवेल व 7 किमी. पेयजल लाइन बिछाने सम्बन्धी कार्य को मुख्यमंत्री द्वारा घोषित करवाया गया। विधायक ने बताया कि शासन से पेयजल आपूर्ति हेतु ग्राम टेड़ा में पेयजल ओवरहेड टैंक आदि निर्माण को जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से 179.37 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
ग्राम टेड़ा में पेयजल ओवरहेड टैंक, मिनी पेयजल ट्यूबवेल व 7 किमी. पेयजल लाईन बिछाने के कार्य को स्वीकृत कराने के लिये मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, ब्लाॅक प्रमुख रेखा रावत, अध्यक्ष मंडी समिति मान सिंह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चैहान, किशोरी लाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य निर्मला रावत, मनीष अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत, मण्डल महामंत्री हेम जोशी, बलदेव रावत, शक्तिकेन्द्र संयोजक गोविन्द मनराल, ग्राम प्रधान विमला देवी, बूथ अध्यक्ष जगत भुलयानी, आनन्द सिंह, विजयानन्द शर्मा, रघुवर दत्त बलोदी, भूपाल सिंह, प्रेम हालसी, शंकर सिंह, अरुण रावत, धीरज रावत, राजेन्द्र बिष्ट, वीरेंद्र रावत आदि भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों ने विधायक का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।