रामनगर में आयोजित रामलीला में हुआ ‘सीता स्वयंवर’

0
208

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति पैठपड़ाव के तत्वावधान में चल रही कुमाऊंनी शैली पर आधारित रामलीला के चौथे दिवस की रामलीला का शुभारंभ ब्राह्मण समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हेम चन्द्र भट्ट ने किया। बता दें कि कोविड नियमों के तहत रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

रामलीला के चौथे दिन सीता स्वयंवर, रावण बाणासुर संवाद, राम द्वारा धनुष भंग, परशुराम का तपोवन से प्रस्थान, परशुराम लक्ष्मण संवाद, जनक द्वारा अयोध्या को दूत भेजना, राम विवाह उत्सव की लीला का मंचन मंच पर कलाकारों के द्वारा किया गया।

राम – सुमित लोहनी, लक्ष्मण – अमित लोहनी, सीता – ललित बिष्ट, जनक – गणेश पंत, परशुराम – भुवन जोशी, रावण – भुवन मौलेखी, वाणासुर – नीरज जोशी सहित स्थानीय कलाकारों के द्वारा रंगमंच पर मंचन किया गया ।

इस दौरान दिनेश सत्यवली, चंदन कोटवाल, रोहित गोस्वामी, जगदीश तिवारी, वीरेंद्र पांडे, विजय पपनै, अमिता लोहनी, दीपा सुयाल, नीमा मठपाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here