रामनगर में निर्माणाधीन मकान में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

0
183

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : ग्राम पूछुड़ी में एक निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि रामनगर के ग्राम पूछड़ी, नई बस्ती में एक नवनिर्मित निर्माणाधीन मकान में एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिलने पर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, कोतवाल अबुल कलाम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक कमरे के अंदर लहूलुहान हालत में पड़े शव को कब्जे में लेकर उसकी तलाशी ली जिसमें उसके आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त जशोद सिंह नेगी (उम्र 38 वर्ष), इको खेत, सराई खेत, सल्ट के रूप में हुई। मृतक युवक का शव देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने उसे यहां लाकर किसी धारदार हथियार की मदद से उसकी हत्या कर दी।

 

युवक का शव मिलने की सूचना मिलने पर एएसपी डॉ. जगदीश चंद्र मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर अपने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here