सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था। इस दौरान रामनगर में लाॅकडाउन का असर पूरी तरह दिखाई दिया।
बता दें कि कोरोना कि दूसरी लहर में पूरे देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है जिसके चलते उत्तराखंड सरकार द्वारा पूरे उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू के बाद रविवार को पूर्ण लाॅकडाउन लगाया गया था। जिसका असर रामनगर में पूरी तरह सफल होता दिखाई दिया। मेडिकल, दूध, सब्जी आदि की दुकानें खुली रही तथा बाकी लोगों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों/दुकानों को बंद रखा तथा बेवजह सड़कों पर भी कम ही लोग दिखाई दिए एवं बगैर किसी वजह के अपने वाहनों को बीमार हैं कहकर घूमने वाले लोगों से पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तथा कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। वहीं कोई व्यक्ति बेवजह घूमता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस द्वारा उसको समझा कर घर वापस भेज दिया गया।
रामनगर का मुख्य भवानीगंज चैराहा हो या रानीखेत रोड, शिवलालपुर चुंगी, ज्वाला लाइन, बजाजा लाइन या लोहारा लाइन हो या मुख्य बाजार हो या क्षेत्र के गली-मौहल्लों में दुकानें हो सभी ने लॉकडाउन का पालन करते हुए अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा।
वहीं, कोतवाल अबुल कलाम द्वारा लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने तथा घर पर रहने की अपील की गई।