काशीपुर ब्रेकिंग : रामनगर रोड पर 3 गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर, दो गड्डे में गिरीं, कई घायल

0
256

नन्हें कश्यप
काशीपुर (महानाद) : रामनगर रोड पर गोला गणपति मोटर्स के पास तीन गाड़ियों में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसके कारण कई लोग घायल हो गये हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो गाड़िया गड्डों में गिर गईं है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है और लोग एक्सीडेंट में घायल लोगों को निकालने में जुटे हैं। एंबुलेंस को सूचना दे दी गई है।

इनमें एक गाड़ी का नंबर यूके 08 एक्स 9452 है। दूसरी का यूके 04 एडी 8422 तथा तीसरी का डीएल सी एडी 9344 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here