सल्ट : साइंस फॉर सोसायटी की रामनगर इकाई ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्वेटर व स्टेशनरी किट

0
233

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : आज शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज सोली, सल्ट (अल्मोड़ा) में साइंस फॉर सोसायटी, इकाई- रामनगर के सदस्य एवं कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता वीर सिंह ने कुल 186 छात्र -छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर एवं स्टेशनरी किट (पांच रजिस्टर, पैन, पेंसिल, स्केल, इरेजर, कलर, ड्राइंग बुक, ड्राॅइंग ब्रश आदि) सामान का वितरण किया।

कार्यक्रम में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लोकेश श्रीवास्तव ने साइंस फॉर सोसायटी की प्रशंसा की तथा कहा कि सोसायटी छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक चेतना का प्रचार-प्रसार करके उनके अंदर सृजनात्मकता को विकसित कर रही है।

राजकीय इंटर कॉलेज सोली के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता वीर सिंह जो साइंस फॉर सोसाइटी इकाई-रामनगर के सदस्य भी हैं, ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 (क) में दर्ज नागरिकों के मूल कर्तव्यों में से कर्तव्य संख्या -8 के अनुसार ‘वैज्ञानिक दृष्टिकोण और ज्ञानार्जन की भावना का विकास करना’ तथा अंधविश्वास, पाखंड कट्टरपंथी सोच की असलियत को उजागर करके तार्किक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करना है।

कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं राजेश सिंह, प्रेमलता , नेहा, स्वाति रावत, सलमान हुसैन, सुरेंद्र सूरी, अचंल चैहान, हरिशंकर ममगई, दीपिका चैहान, निजाम अंसारी, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।