रामनगर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी, बेटों और बहू पर उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर लगभग 2 महीने बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
छप्पर वाली मस्जिद के पास, मौ. खताड़ी निवासी जलील अहमद पुत्र तोला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 22.09.2023 की दोपहर 2 बजे उसकी पत्नी अकीला, उसके बेटे फईम, सलीम व नईम अहमद तथा उसके बेटे फईम की पत्नी साहिबा ने उसके साथ गाली गलौज कर लोहे की छड़ व वाइपर से मारपीट की जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। इन लोगों ने उसे धमकी दी कि तू घर से निकल जा वरना हम तुझे जान से मार देंगे।
जलील ने बताया कि उक्त लोगों ने उससे पूर्व में गाली गलौज कर मारपीट की थी तब उसे सिर मे चोट आई थी, उसके सिर में टांके लगे थे। जब उसने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही न कर घरेलू मामला कहकर उसे थाने से भेज दिया जिसस उक्त लोगों के हौंसले बुलन्द हो गये और उन्होंने दोबारा उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की।
जलील ने बताया कि उसकी पत्नी, बेटे और बहू उसे जिस मकान से निकालना चाहते हैं वह मकान उसने वर्ष 1977 में अपनी मेहनत के पैसों से बनाया है। जलील ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
जलील अहमद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई तारा सिंह राणा के हवाले की है।