कार की किश्तें देनी हुई भारी तो गांजे की तस्करी करने लगा रामनगर का युवक

0
940

भतरौजखान/अल्मोड़ा (महानाद) : एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध सख्त रुख जारी है। भतरौजखान पुलिस ने रामनगर निवासी एक युवक की स्विफ्ट डिजायर कार से 10 लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने पुलिस टीम को 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

दिनांक 05.10.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में चौकी प्रभारी भिकियासैण संजय जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ भिकियासैण पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। एक स्विफ्ट डिजायर कार सं. यूके19 टीए 1251 को रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार को तेजी से बासोट की तरफ भगा ले गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगभग 4.5 किमी. पीछा करने के बाद ग्राम इनौली को जाने वाली कच्ची सड़क से गिरफ्तार कर लिया।

कार की तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 4 कट्टों में 41.400 किलोग्राम गांजा (कीमत 10,35,000 रुपये) बरामद होने पर कार चालक राजीव रावत (38 वर्ष) पुत्र हरि सिंह रावत, निवासी ग्राम रिंगोड़ा, रामनगर (नैनीताल) को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

पूछताछ करने पर राजीव रावत ने बताया कि वह उक्त कार को टैक्सी में चलाता है,जिसे उसने बैंक से किश्तों में लिया था, जिसकी किश्ते नहीं दे पा रहा था। अधिक पैसे अर्जित करने के लिये गांजा तस्करी में लिप्त हो गया। वह इस गांजे को इकूखेत-सराईखेत से ला रहा था जिसे रामनगर व काशीपुर क्षेत्र में बेचने के लिये ले जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here