बड़ी खबर : रामपुर डिस्टलरी में लगी आग, कई मजदूर झुलसे

0
566

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : रामपुर डिस्टलरी में आज सुबह अचानक आग लग गई। पाइप लाइन के जरिए लगी आग की लपटें दूर-दूर तक फैलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी है। आग की चपेट में आकर 8 मजदूरों के झुलसने की सूचना है। जिसमें दो की हालत गंभीर होने पर बाहर रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि रामपुर डिस्टलरी में आज सुबह लगभग आठ बजे अचानक एक प्लांट से आग की लपटें उठने लगीं। मौके पर मौजूद मजदूरों ने आग की लपटें उठती देख शोर मचाया जिस पर फैक्ट्री के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची आग को काबू में करने की कोशिशे शुरू कर दीं। फैक्ट्री परिसर को पूरी तरह सील कर दिया गया। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

एएसपी संसार सिंह ने बताया कि आग से 8 लोग झुलस गए हैं। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बाहर भेज दिया गया है। जबकि 6 लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां लगाई गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here