रंजीत रावत के नेतृत्व में फूंका भाजपा सरकार का पुतला

0
210

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवाहन पर प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक रंजीत रावत के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे आंदोलनकारी किसान भाइयों के उत्पीड़न एवं बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के विरोध में रानीखेत रोड पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर रंजीत रावत ने कहा कि आज जिस तरीके से आंदोलनकारी किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उसके विरोध में और कल जो बजट आया है जिस तरीके से उस पर मध्य वर्गीय पर टैक्स लगाए गए हैं और कॉरपोरेट का टैक्स कम किया गया है, रक्षा बजट गायब कर दिया गया है, जो रेल बजट पहले अलग से आता था। इस बार उसका पता ही नहीं कि वो कहां है। उन्होंने कहा कि जो यह जनविरोधी बजट लाए हैं महंगाई बढ़ाने वाला बजट लाए हैं, उसके विरोध में और काले कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसान भाइयों के उत्पीड़न के विरोध में आज हमने मोदी सरकार का पुतला फूंका है।

पुतला दहन करने वालों में नगर अध्यक्ष डीसी हर्बोला, ब्लॉक अध्यक्ष रामनगर देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश, चेयरमैन हाजी मौहम्मद अकरम, प्रदेश सचिव डाॅ. निशांत पपनै, जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा, गिरधारी लाल, सभासद विमला आर्य, महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष सतेश्वरी रावत, पूर्व महिला नगर अध्यक्ष बीना रावत, नरेश कालिया, बीना रावत, बाली राम, तारा बेलवाल, दिनेश लोहनी, सभासद गुलाम सादिक, एनडी पंत, धारा बल्लभ पांडे, सोहराब सैफी, अतुल अग्रवाल, ताईफ खान, अंकुश अग्रवाल, नवीन सनवाल, देवेन्द्र चिलवाल, बाबर खान, पीयूष अग्रवाल, जावेद खान, नजाकत अली, ब्लॉक उपाध्यक्ष दीप पांडे, ब्लॉक सचिव राजू आर्य, कैलाश त्रिपाठी रवि ठाकुर, चंदन जमनाल, खुर्शीद अंसारी, मौहम्मद अजीज, संदीप रावत, किशोर लाल, उमाकांत ध्यानी, महेंद्र सिंह रावत, नवीन सुनेजा, चांद खान, कुबेर कडाकोटी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here