रेप के आरोपी को पंजाब से पकड़ कर पहुंचाया सलाखों के पीछे

0
1106

पिथौरागढ़ (महानाद) : महिला का रेप कर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी ने पंजाब से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 22.04.2024 को थाना गंगोलीहाट क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम बैसौली, देवराला थाना गंगोलीहाट, पिथौरागढ़ निवासी सूरज कोहली पुत्र गोपाल राम ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और फिर वहां से फरार हो गयज्ञ। महिला की तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 376/506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

उकत प्रकरण में एसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव के आदेशानुसार एवं सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में सूरज कोहली की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी पनार हरीश सिंह व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी टीम द्वारा अभियुक्त सूरज कोहली को होशियारपुर रोड, थाना रामामंडी, जिला जालंधर, पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एसआई हरीश सिंह, शंकर सिंह रावत, एएसआई नरेंद्र पाठक, हे.कां. पंचानन मंडल, दिगंबर खाती, हेम चंद्र सिंह, कां. उमेश सती तथा कमल तुलेरा शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here