बेटी के रेप का बदला लेने के लिए पिता ने आरोपी के परिवार को मौत के घाट उतारा

0
769

विशाखापटनम (महानाद) : आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम के जट्टादा गांव में से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैैै। यहां पर बाप ने एक ही परिवार के छह सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार दोनों परिवार में पुरानी रंजिश थी और परिवार के एक सदस्य पर आरोपी की बेटी से बलात्कार करने का आरोप था जिसके बाद पीड़िता के पिता पर पागलपन सवार हो गया और उसने आरोपी के पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। वहीं, बलात्कार का आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल तेज धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बदला लेने के लिए एक परिवार के 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। जिसमें दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here