आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक नाबालिग को बंधक बनाकर दष्कर्म करने व उसे गर्भवती बनाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मौहल्ला बांसफोड़ान निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 13 मार्च 2021 की सायं 8 बजे मछली बाजार निवासी सुहैल पुत्र अतीक ने उसकी नाबालिग पुत्री को कपड़े दिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया। जहां उसने उसकी पुत्री को घर में बंधक बनाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो भी बनालदी। जाते-जाते उसे व उसके माता-पिता को जान से मारने की धमकी भी दे दी। इसके बाद भी उक्त सुहैल ने उनकी पुत्री को ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
महिला ने बताया कि 10 दिसंबर 2021 को उनकी पुत्री ने पेट में दर्द की शिकायत की। जिसके बाद उसके परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। अल्ट्रासाउंड में युवती के 8 माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई। गर्भवती होने की जानकारी के बाद परिजनों ने नाबालिग युवती से पूछताछ की जिसमें उसने सुहैल नामक युवक द्वारा जबरदस्ती बलात्कार की बात बताई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सोहेल के खिलाफ धारा 376, 342, 506 आईपीसी तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।