रेप की शिकार महिला से दरोगा ने कहा ‘शादी कर लो, मिल जायेगा सहारा’

0
396

कानपुर (महानाद) : एक महिला जब अपने साथ हुए रेप की शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंची तो दरोगा ने उसे सलाह देते हुए कहा कि शादी कर लो, तुम्हें सहारा मिल जायेगा।

बता दें कि काकादेव थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एक महिला की शादी 9.12.2012 को हुई थी। उसके एक बेटा है जो दिव्यांग है। विगत 26 मई को कोरोना की दूसरी लहर में इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई थी। उसके पति की मौत के बाद से ही उसकी ननद, ननदोई व अन्य ससुराल वाले उस पर उसकेदेवर से शादी करने का दबाव बना रहे थे। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। जिसके बाद एक दिन उसके देवर ने उसके साथ जबरदस्ती रेप कर दिया। जब उसने अपने ससुराल वालों से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की। जिस पर वह 26 जून की रात्रि 1 बजे गुरुदेव पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंची, लेकिन चौकी में कोई नहीं था। वहीं उसके ससुरालवाले उसके पीछे-पीछे पुलिस चौकी पहंच गये और उससे माफी मांगते हुए उसे वापिस घर ले गये।

लेकिन 29 जून का महिला के देवर ने फिर से उसके साथ रेप किया। जब उसने यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उन्होंने उसके साथ फिर से मारपीट की। इसके बाद 8 जुलाई को फिर से देवर ने उसके साथ दोबारा रेप करने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी और पुलिस उसके देवर को कल्यानपुर थाने ले गई। इसके बाद उसे गुरुदेव पुलिस चौकी ले आए। जहां चौकी के दारोगा ने महिला से कहा कि तुम विधवा हो, अपने देवर से शादी कर लो। तुम्हें और तुम्हारे बच्चे को सहारा मिल जाएगा और दरोगा ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी।

जिसके बाद पीड़ित महिला ने महिला आयोग से गुहार लगाई। साथ ही डीसीपी वेस्ट संजीव त्यागी से मुलाकात कर अपनी शिकायत की। जिसके बाद महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने देवर, ननद, ननदोई सहित 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here