मॉल में ले जाकर युवती से किया दुष्कर्म, 6 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

0
1391

मुरादाबाद (महानाद) : एक युवक पर एक नाबालिग युवती को पिक्चर दिखाने के बहाने मॉल में ले जाकर रेप करने आरोप लगा है। पुलिस ने युवक सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दकर बताया कि नया गांव, हरथला, मुरादाबाद निवासी अरमान (25 वर्ष) ने उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उससे रुपये और जेवर ऐंठ लिए। पिछले 6 महीनों में जब उनके घर पर कोई नहीं होता था तो वह उनके घर में घुसकर उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म करता था।

महिला ने आरोप लगाया कि 9 मई की सुबह लगभग 9.30 अरमान उनकी पुत्री को मल्टीप्लेक्स मॉल में फिल्म दिखाने के बहाने ले गया और हॉल में भीड़ नहीं होने का फायदा उठाकर उसने उनकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और फिर घर लौटने के बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने सारी बातें अपनी मां को बता दीं। जिसके बाद वह अपने पति और बेटी को लेकर आरोपी अरमान के घर गई और उसके घरवालों से इसकी शिकायत की लेकिन अरमान के परिजनों ने उनके साथ गाली गलौज कर अपने घर से भगा दिया। इसके थोड़ी देर बाद आरोपी अरमान, उसके पिता इलियास, शाने आलम, उरमान, फुरकान और मेराज उनके घर आ धमके और उनकी पुत्री के साथ मारपीट की।

मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ धारा 147/452/323/504/506/376 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here