प्रेमिका की हत्या कर सूटकेस में बंद कर जंगल में फेंकने वाला प्रेमी राशिद गिरफ्तार

2
1410

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने 29 जनवरी से लापता युवती की हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी राशिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लिव इन रिलेशन शिप में रहने वाले प्रेमी राशिद ने प्रेमी ने अवैध सम्बन्धों के शक में अपनी प्रेमिका की हत्या को अंजाम दिया था।

गुमशुदा युवती की खोज में जुटी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रेमी युवक को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर जंगल के अन्दर से सूटकेस में पड़ा युवती का शव बरामद कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को शहरुल जहाँ पत्नी जहीर हसन निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल, जनपद हरिद्वार ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्री शहनूर गुमशुदा है। उसने बताया कि उनकी पुत्री शहनूर देहरादून मे संस्कृति विहार कालोनी मे रहकर ब्यूटी पॉर्लर का काम करती थी, जो 26 दिसम्बर 2023 से लापता है। मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी।

युवती की तलाश में जुटी पुलिस टीम को पता चला कि गुमशुदा शहनूर देहरादून मे संस्कृति लोक कालोनी में राशिद नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप मे रहती थी, जो युवती के गुम होने के बाद से ही देहरादून से फरार चल रहा है। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। बीते रोज पुलिस को सूचना मिली कि राशिद संस्कृति विहार कालोनी में अपने किराये के कमरे के आस-पास घूम रहा है, जो सम्भवतः कमरे से अपना सामान लेने के लिये देहरादून आया है। इस पर पुलिस ने संस्कृति विहार कालोनी पहुँचकर राशिद को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान राशिद ने बताया कि उसने अवैध सम्बन्धों के शक में शहनूर की 27 दिसम्बर 2023 को ही गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा शव को सूटकेस में बंद कर आशारोड़ी से आगे जगंल में ठिकाने लगाने की बात बताई। जिस पर पुलिस द्वारा उसकी निशानदेही पर आशारोड़ी से करीब 5-6 किलोमीटर सहारनपुर की ओर सडक किनारे खाई के पास पड़े एक सूटकेस के अन्दर से गुमशुदा शहनूर के शव के सड़ी-गली अवस्था में बरामद कर आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here