जसपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने दिलवाई शपथ

0
231

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों ने उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर के निर्देशन में शपथ ग्रहण की।
मंगलवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंडी परिसर जसपुर में उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर सीमा विश्वकर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं तहसील कार्यालय आदि के कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कराई गई –
‘हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’

इस अवसर पर डॉ. शशि कमल, अजय कुमार श्रीवास्तव, बलवंत सिंह एआरओ, राजेश कुमार नायब तहसीलदार, हेमराज सिंह चौहान रजिस्टार कानूनगो, निर्भय जैन, वाहिद हुसैन राजस्व निरीक्षक, प्रकाश मेरे पेशकार, मोहित चौहान स्टेनो, कुलदीप सिंह, धीरेंद्र नेगी, रवीश मोहन, आजाद सिंह, धीरेंद्र तंवर, राशिद अहमद, मनवीर अली, कलवेंद्र सिंह, ऋषिपाल सिंह, सरफराज अहमद आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here