बुग्गावाला थाना प्रभारी ने रविदास जयंती के मद्देनजर जनप्रतिनिधियों की ली बैठक

0
341

सत्तार अली
बुग्गावाला (महानाद) : आगामी संत रविदास जयंती को शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जिले के सभी थाना चैकी प्रभारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके शांतिपूर्ण मनाए जाने के लिए कहा जा रहा है। इसी क्रम में थाना बुग्गावाला पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व संभ्रात लोगांे एवं रविदास मंदिर समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग आहूत की गई। जिसमें रविदास मंदिर समिति व जनता के सभी वर्ग के संभ्रांत लोगों को निर्देशित किया गया कि पूर्व निर्धारित मार्ग एवं आयोजन के अतिरिक्त कोई नई परंपरा का निर्वहन नही करेंगे। सभी लोगों द्वारा भी आश्वस्त किया गया कि गत वर्ष की भांति इस बार भी रविदास जयंती को शांतिपूर्वक मनाया जाएगा।

इसके साथ ही थाना बुग्गावाला की सीमा से लगे जनपद सहारनपुर के थाना फतेहपुर एवं बिहारीगढ़ तथा थाना भगवानपुर, हरिद्वार के थाना अध्यक्षों के साथ बॉर्डर मीटिंग की गई तथा वर्तमान में क्षेत्र में होने वाली घटनाओं एवं अपराधियों के संबंध में जानकारी साझा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here