रायबरेली : ओवैसी समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

0
150

रायबरेली (महानाद) : सांसद ओवैसी असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शनिवार की रात को प्रयागराज से कार्यक्रम समाप्त कर लखनऊ वापस लौट रहे एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मस्लिमीन) के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का काफिला जैसे ही रायबरेली पहुंचा उनका स्वागत करने पहुंचे समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।

बता दें कि प्रयागराज से लखनऊ वापसी पर रास्ते में कई जगह ओवैसी के समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया। जब ओवैसी का काफिला रायबरेली के ऊंचाहार पहुंचा तो वहां उनकी एक झलक पाने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। इस बीच ओवैसी समर्थक उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में मौजूद थे। जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी वैसे ही कुछ समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा डाले।

बता दें कि अभी लगभग 15 दिन पहले बाराबंकी में भी ओवैसी ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण दिया था। ट्रिपल तलाक और बाराबंकी में मस्जिद गिराए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विवादित बयानबाजी की थी। जिसके बाद दरियाबाद से भाजपा विधायक सतीश शर्मा ने भावनाएं आहत करने की शिकायत पुलिस से की थी और असदुद्दीन ओवैसी और कार्यक्रम आयोजक मंडल के खिलाफ कोतवाली में धारा 153ए, 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम 3 के तहत केस दर्ज किया गया था। ओवैसी पर कोतवाली में सिटी पुलिस चौकी प्रभारी हरिशंकर साहू की तहरीर पर बिना अनुमति जनसभा करने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धारा 144 और महामारी अधिनियम के तहत भी केस दर्ज किया गया है।

तहरीर के अनुसार सभा में 50 लोगों की परमिशन के बावजूद भारी जनसमूह को इकट्ठा किया गया। पुलिस से केवल चाय-पार्टी और मुलाकात के लिए अनुमति मांगी गई थी। इसके बावजूद बड़े मैदान में बाकायदा मंच बनाकर ओवैसी की जनसभा करा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here