शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : घोसीपुरा गांव में एक सप्ताह के भीतर एक किसान के पशुओं में रहस्यमय बीमारी फैलने से एक के बाद एक आधा दर्जन पशुओं की मौत हो गई जिससे गांव के किसानों में दहशत का माहौल है। सूचना पर रामपुर से गांव में पहुंची टीम ने जांच के बाद पशुओं का इलाज शुरू कर सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए लैब में भेज दिया है।
बता दें कि घोसीपुरा निवासी आले हसन खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन पशु भी हैं। आले हसन ने बताया कि 10 दिन पूर्व उनके जानवरों ने अचानक खाना खाना छोड़ दिया था। जब उन्होंने जानवरों को निजी चिकित्सक को दिखाया तो चिकित्सक ने जानवरांे को दवाई दे दी लेकिन दवाई से जानवरो को कोई आराम नहीं हुआ और बीमारी के चलते एक सप्ताह में चार जानवरो की मौत हो गई। जिसमे दो भैंस और दो कटरे थे। जानवरो के मरने से गांव में अन्य पशु पालकों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
शनिवार को सूचना पर रामपुर से चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर जांच कर इलाज शुरू कर दिया हालांकि पशुओं का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। गांव के अन्य पशु पालकों में इस बात की आशंका बनी हुई है कि कही उनके पशु भी रहस्यमय बीमारी की चपेट में न आ जाएं। आले हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुओं के मरने से उसे लगभग दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।