जसपुर : पॉपुलर के खेत में मिले गौवंशीय पशु के अवशेष, हिंदुवादी संगठनों ने काटा हंगामा

0
647

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पॉपुलर के खेतों में गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों एवं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु/ कर दी है।

आपको बता दें किग्राम कासमपुर निवासी राजेश सैनी व दयाराम सैनी को अपने खेतों में अलग-अलग तीन स्थानों पर गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े मिले। खेत स्वामी राजेश सैनी ने ग्राम प्रधान सुषमा सैनी को इसकी सूचना दी। गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने की खबर फैलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और हंगामा कर दोषियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों एवं संगठनों के कार्यकर्ताओं को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीण एवं कार्यकर्ता शांत हो गए। पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर उनका चिकित्सीय परीक्षण कराया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने बताया कि अवशेषों के चिकित्सीय परीक्षण में गौवंशीय पशु होने की पुष्टि हुई है। अज्ञात आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खेतों को जोड़ने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सचिव शीतल जोशी, ग्राम प्रधान पति मदन सिंह सैनी, आशीष चौबे, नीलकमल शर्मा, मुकेश चौहान, गुरनाम सिंह, चमन कुमार लाहौरी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here