हटाये गये मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल, हेमराज मीना बने नये एसएसपी

0
1893

लखनऊ (महानाद) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल को हटाकर प्रतिक्षा में रख कर मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह पर कौशाम्बी के एसपी हेमराज मीना को मुरादाबाद का नया एसएसपी बनाया गया है।

वहीं, एसपी बाराबंकी अनुराग वत्स को केंद्र पर प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।

एसपी रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीना को उन्नाव का नया एसपी बनाया गया है। एसपी सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ ओमवीर सिंह को एसपी गाजीपुर बनाया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कौशाम्बी का नया एसपी बनाया गया है। एसपी गाजीपुर बोत्रे रोहन प्रमोद को प्रतीक्षा में रखा गया है। निखिल पाठक को एसपी अभिसूचना लखनऊ बनाया गया है। वहीं, एसपी अभिसूचना लखनऊ बृजेश सिंह को एसपी लॉ एंड ऑर्डर मुख्यालय बनाया गया है।

एसपी उन्नाव दिनेश त्रिपाठी को प्रतीक्षा में रखा गया है।