रामनगर (महानाद) : ढिकुली स्थित एक रिसोर्ट के 2 मैनेजर और एक रिसेप्शनिस्ट रिसोर्ट मालिक का 10 लाख रुपये लेकर भाग गये। रिसोर्ट स्वामी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
गौरी शंकर कालोनी, सारस होटल के पास, भरतपुर, राजस्थान हाल निवासी ली रिजर्व कार्बेट रिसोर्ट, ढिकुली, रामनगर निवासी सुभाष फौजदार पुत्र दिगम्बर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अशोक कुमार पुत्र करतार सिंह गांव बरसो, भरतपुर, राजस्थान एवं प्रवीन कुमार उसके रिसोर्ट में मैनेजर तथा नीशू रिसेप्शनिस्ट के रूप में कार्य कर रहे थे। दिनांक 28.06.2024 को तीनों लोग रिसोर्ट का 10 लाख रुपये नकद, लैपटॉप व कम्प्यूटर दिये बगैर भाग गये।
सुभाष फौजदार ने बताया कि बार-बार कॉल करने पर कोई संतोषजनक जवाब ना देते हुये ये तीनों उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। जिससे उसके जान माल का खतरा है। सुभाष ने पुलिस से उक्त तीनों के खिलाफ कार्यवाही कर उसके दस लाख रुपये एवं लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि कीमती सामान दिलवाने की मांग की है।
सुभाष फौजदार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ धारा 406, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई तारा सिंह राणा के सुपुर्द की है।