जिम्मेदारी : इंस्पेक्टर प्रतिभा भट्ट बनी काशीपुर महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी, और कईयों के भी बदले कार्यक्षेत्र

0
1303

विकास अग्रवाल
काशीपुर/रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने कई निरीक्षकों व उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिये हैं।

एसएसपी ने महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी निरीक्षक प्रतिभा भट्ट को सौंपी है। अब तक इस पद पर उपनिरीक्षकों की तैनाती हर रही है। उनके पुलिस लाइन से यहां भेजा गया है।

वहीं निरीक्षक भारत सिंह को एसओजी उधम सिंह नगर का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं, एसआई अशोक कुमार को पुलिस कार्यालय से एसएसआई खटीमा बनाया गया है। केसी आर्या को पुलिस कार्यालय से एसएसआई द्वितीय रुद्रपुर बनाया गया है।

एसआई भुवन चंद्र जोशी को पुलिस कार्यालय से एसओजी रुद्रपुर भेजा गया है। दीपक कौशिक को कोतवाली रुद्रपुर से प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, बाजपुर भेजा गया है।

एसआई अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा से पुलिस कार्यालय बुला लिया गया है तो एसआई जावेद मलिक को नानकमत्ता से कोतवाली जसपुर भेजा गया है।