काशीपुर : मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को हाइड्रा ने कुचला, मौत

0
312

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी की हाइड्रा से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने हाइड्रा चालक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

बता दें कि आरकेपुरम कॉलोनी निवासी गिरीश चंद्र पाठक (78 वर्ष) एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी थे। हमेशा की तरह आज सुबह भी वह घर से टहलने के लिए निकले थे। सुबह लगभग नौ बजे वह टहल कर वापस घर लौटरहे थे कि इसी दौरान मानपुर रोड पर एक हाइड्रा ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद मृतक परिजनों ने हाइड्रा चालक को पकड़ लिया और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गिरीश चंद्र पाठक रामनगर स्थित एक बैंक में कर्मचारी रहे थे। रिटायरमेंट के बाद इन दिनों वह आरकेपुरम कॉलोनी में रहते थे। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। उनके पुत्र सुशील पाठक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here