खुलासा काशीपुर : रिटायर्ड एसडीओ के बेटे ने मांगी थी अधिशासी अभियंता से 50 लाख की रंगदारी

0
2638
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने विभाग के रिटायर्ड एसडीओ के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसने अपनी महिला मित्र की सहायता से रंगदारी की चिठ्ठी डाकखाने के माध्यम से भेजी थी।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज रतूडी ने बताया कि दिनांक 9.1.2024 को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता अजित कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया था कि रजिस्टर्ड डाक के जरिए उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 385 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

मामले के जांच अधिकारी एसआई कंचन पडलिया व टांडा चौकी प्रभारी एसआई मनोज जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ ईई को मिले धमकी भरे पत्र/रजिस्ट्री डाक की जांच की गई। जांच में रजिस्ट्री डाक, डाकघर काशीपुर से पोस्ट होना पाया गया तथा जिस पर रजिस्ट्री पोस्ट के दिनांक समय व अन्य चीजों को अवलोकन करते हुए डाकघर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। जिसमें एक महिला संदिग्ध पायी गई, जिसकी पहचान हेतु मुखबिर मामूर किए गए।

दिनांक 13.1.2024 को उक्त संदिग्ध महिला की पहचान शालिनी पत्नी गुरजीत सिंह निवासी अलीगंज रोड, काशीपुर के रूप में हुई। जिसको थाने में लाकर विधिवत पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दिनांक 4.1.2024 को उसके मित्र नितेश (26 वर्ष) पुत्र मदनलाल निवासी काशीपुर ने उसे सील बंद रजिस्ट्री जिसमें अजित कुमार यादव अधिशासी अभियंता, काशीपुर लिखा था, डाकखाने काशीपुर में डालने को दी थी।

महिला से पूछताछ के आधार पर नितेश पुत्र मदनलाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पिता मदनलाल पिछले साल एसडीओ जसपुर के पद से रिटायर्ड हुए हैं। उन्होंने खटीमा, बाजपुर, काशीपुर, जसपुर आदि क्षेत्रों में नौकरी की है। जब वह रिटायर हो रहे थे तो उन्हें सभी जगह से नोड्यूस सर्टिफिकेट मिल गया था लेकिन काशीपुर से नोड्यूल्स सर्टिफिकेट प्राप्त नहीं हो पा रहा था।

जब उसने जानकारी की तो पता चला कि उसके पिता के ऊपर कोई विभागीय जांच चल रही थी, इसलिए अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव द्वारा उन्हें नो डयूज़ सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा था। जिस कारण उसके पिता को उनके रिटायरमेंट का पैसा व अन्य फंड नहीं मिल पा रहा था, जिस कारण उसके पिता मदनलाल मानसिक परेशानी में थे। जिस कारण उसने अजीत कुमार यादव पर दबाव बनाने के लिए एक रजिस्ट्री से धमकी भरा पत्र अपनी महिला मित्र के माध्यम से डाकघर द्वारा भेज दिया था।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अभियुक्त नितेश पुत्र मदनलाल को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया। अन्य जानकारी जुटाई जा रहीं हैं। जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here