कालागढ़ : रायफल चोरी के आरोपी युवक की पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप, लोगों ने तोड़ा थाने का गेट

0
413

कालागढ़ (महानाद) : कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के झिरना रेंज से एक रायफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गये आरोपी वन वॉचर की घर पर आकर मौत हो गई। जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग मृत युवक के शव को लेकर कालागढ़ थाने पहुंचे और पुलिस पर उसकीइतनी पिटाई करने का आरोप लगाया कि उसकी मौत हो गई।

बता दें कि सीटीआर के झिरना रेंज से एक रायफल चोरी हो गई थी। जिसकी चोरी के शक में सोनू कुमार (32 वर्ष) वन विभाग में वन प्रहरी दैनिक श्रमिक के रूप में काम करने वाले सोनू कुमार को हिरासत में लेकर कालागढ़ थाने में पूछताछ की गई। सोनू कुमार की पत्नी का आरोप है कि सोनू कुमार की थाने में इतनी पिटाई की गई कि वह घर पर मरणासन्न हालत में पहुंचा। उसके परिजन उसे बिजनौर के एक अस्पताल लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद मृतक परिजनों और अन्य स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वे शुक्रवार की सुबह मृतक सोनू का शव लेकर कालागढ़ थाने पहुंच गये और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। भीड़ का गुस्सा देख पुलिसकर्मियों ने थाने का गेट बंद कर दिया जिस पर रोषित लोग थाने का गेट तोड़कर थाने में जा घुसे।

थाने में हंगामे की खबर मिलते ही एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी, एएसपी मनीषा जोशी, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार, हरिद्वार के एएसपी प्रदीप रॉय, कोटद्वार व लैंसडाउन सहित कई थानों के सीओ, कोतवाल भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचेे। एसएसपी रेणुका देवी ने पुलिस कस्टडी में मौत होने से इनकार करते हुए मामले की जांच के आदेश दिए तथा मृतक परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here