पत्नी से चल रहा था दोस्त का चक्कर, प्राइवेट पार्ट काट कर की हत्या

0
222

प्रयागराज (महानाद) : पुलिस ने 17 जुलाई को हुई राजू हरिजन की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए उसके दोस्त अनिल हरिजन को गिरफ्तार कर लिया। राजू का अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध था जिस कारण अनिल ने उसका प्राइवेट काटकर हत्या कर दी।

मामले का खुलासा करते हुए सराय इनायत थाना प्रभारी राजेश चौरसिया ने बताया कि कीडगंज थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी राजू हरिजन के माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह विगत 1.5 साल से हनुमानगंज बाजार निवासी वेद प्रकाश स्वर्णकार के मकान में किराए पर रहता था तथा बैहराना की एक किराने की दुकान पर नौकरी था। लॉकडाउन होने के कारण वह पिछले दो-ढाई महीने से दुकान पर नहीं जा रहा था। 17 जुलाई को उसका फोन नहीं उठने पर उसका मकान मालिक वेद प्रकाश उसे देखने उसके कमरे में पहुंचा तो देखा कि राजू की लाश बेड के नीचे फर्श पर खून से लथपथ पड़ी थी। जिस पर वह घबरा गया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने राजू की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरु कर दी।

Advertisement

जांच के दौरान पता चला कि राजू का मोबाइल गायब है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानकारी मिली कि उसकी हत्या गला रेतने और फिर सिर कुचल कर की गई थी। कातिलों ने उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। जिसके बाद पुलिस ने अवैध संबंधों को ध्यान में रखकर जांच को आगे बढ़ाया। और फिर पूरी घटना का खुलासा हो गया और पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात्रि में हत्या के मुख्य आरोपी अनिल हरिजन पुत्र मुरली हरिजन निवासी बरियारी, सराय इनायत, हाल पतारू चक हरिहरबन, झूसी, प्रयागराज को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने राजू की हत्या करना कबूल करते हुए पूरा राज उगल दिया।

अनिल ने बताया कि राजू का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था। वह अपने साले अनिल रविदास के साथ विक्रम चलाने जाता था और इस बीच में राजू उसकी पत्नी के साथ मिलने पहुंच जाता था। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने राजू को समझाने की कोशिश की लेकिन राजू मान नहीं रहा था। जिससे परेशान होकर उसने 17 जुलाई को राजू को उसके कमरे पर ही शाम को छह बजे शराब-मुर्गे की पार्टी दी। शराब पीने के बाद जब राजू नशे में धुत हो गया तो अनिल ने उसका कत्ल कर दिया।

पुलिस ने अनिल के पास से हत्या में इस्तेमाल हुआ लोढ़ा तथा खून से सने कपड़े बरामद कर लिए। मृतक राजू हरिजन का मोबाइल अनिल के चचेरे साले अनिल रविदास निवासी बनी, सराय इनायत के पास है। जो अभी फरार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here