spot_img
Saturday, January 10, 2026
spot_img

डाका-डाका-डाका, लोगों की मेहनत की कमाई पर डाका

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग लोगों की मेहनत की कमाई पर लगातार डाका डालने में जुटे हुए हैं। ऐसे ही 2 मामलों में साइबर ठगों ने 2 लोगों की लाखों रुपये की रकम पर डाका डाल दिया।

पहले मामले में, पाकीजा कालोनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर निवासी मौ. सलीम पुत्र रईस अहमद ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, रुद्रपुर को तप्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी एमएस इलैक्ट्रिकल नाम से जसपुर खुर्द में वर्कशॉप है। उसका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की चैती चौराहा शाखा में है। दिनाँक 19/09/2025 को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर बताया गया कि वह बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी है और आपका फोन-पे का पासवर्ड बदल दिया गया है, उसके द्वारा उसे नया पासवर्ड दिया गया।

मौ. सलीम ने बताया कि दिनांक 22-09-2025 को उसके उक्त खाते से 3 ट्रांजेक्शन क्रमशः 10,000/-, 10,000/- व 80,000/- के माध्यम से कुल 1,00,000/- रुपये अचानक कट गये। जिसके सम्बन्ध में उसे कोई जानकारी उस समय नहीं हो पायी। जब उसने उसी दिन किसी को पेमेण्ट करने के लिये अपने खाते का बैलेंस चैक किया तो उसे उक्त घटना का पता चला।

मौ. सलीम ने बताया कि अपना फोन चैक करने के बाद उसे पता चला कि पूर्व में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भेजी गयीआरटीओ चालान अपडेट 2025 नाम की एपीके फाइल उसके फोन पर आने पर इंस्टाल हुई मिली, जिससे प्रथमदृष्टया यह प्रतीत होता है कि इसके द्वारा किसी प्रकार से उसके मोबाइल फोन को हैक कर लिया गया और उसके साथ साइबर ठगी कर ली गई।

मौ. सलीम की तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4) तथा आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह डांगी के हवाले की है।

दूसरे मामले में, आवास विकास, काशीपुर हाल निवासी एसआर कारपोरेशन, श्यामपुरम, बाजपुर रोड, काशीपुर निवासी सतविन्द्र सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 9.10.2025 को शाम के लगभग 7ः00 बजे वह अपने ऑफिस में था तभी उसके तीन बैंक एकाउन्ट से यूपीआई के माध्यम से कुल 1,30,299 रुपये की धोखाधड़ी हो गई है।

उसने साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उसकी रकम वापिस दिलाने की मांग की है।

सतविन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई मीनाक्षी मनराल के हवाले की है।

kashipur_news | kashipur_city

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles