रोटरी क्लब कॉर्बेट ने रामलीला मैदान में लगाया रक्तदान शिविर

0
162

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने आज 31-08-2021 को रामलीला मैदान के हॉल में श्री कृष्णा हॉस्पिटल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन डीजीई पवन अग्रवाल ने किया।

क्लब के अध्यक्ष ब्रह्ममेश चन्द्र गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत कर रक्तदान के महत्व एवं क्लब के जनोपयागी योजनाओं पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल ने पॉजिटिव हेल्थ के दिशा में रोटरी इंटननेशनल के मिशन को सबके साथ साझा किया एवं भावी विभिन्न गतिविधियों व योजनाओं के विषय में बताया। सचिव पंकज भल्ला ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. इला मेहरोत्रा ने अपनी कविता के माध्यम से रक्तदान की महिमा को व्यक्त किया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुँचे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक शिविर जारी था। शिविर की सुचारू व सफलतापूर्वक चलने के लिये अध्यक्ष ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर असिटेन्ट गवर्नर राज मेहरोत्रा, डॉ. नरेश मेहरोत्रा, राजीव घई, बीएस सेठी, कैलाश सहगल, अंकुर टण्डन, सुरेन्द्र पाल, सुरूचि सक्सेना, पवन कपूर, राजीव रस्तौगी, एसके मित्तल, टीएस सोढ़ी, वीएस सोढ़ी, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मिनी अरोरा, मीना गुप्ता, अनुराग गुप्ता, बिन्दू भल्ला, नमिता गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here